हरियाणा

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिया ऑनलाईन कार्य बंद करने का निर्णय

अपनी मांगों को लेकर सीएमओं को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन भिवानी ने शत प्रतिशत ऑनलाईन कार्य बंद करने बाबत सूचना व अपनी अन्य मांगों को लेकर सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए प्रधान रविन्द्र कुमार ने बताया कि एमपीएचडब्ल्यू मेल व फिमेल वर्ग काफी सालों से अपने निजी मोबाइल से ऑॅनलाईन कार्य करता आ रहा है। विभाग ने जब भी हमें किसी भी कार्य के लिए कहा तो उन्होंने पूर्ण आस्था और पूर्ण निष्ठा के साथ सभी आदेशों का पालन करते हुए सभी ऑनलाईन कार्य कर विभाग का हर कदम पर साथ दिया ताकि ऑनलाइन का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि मोबाईल एक दूरभाष यंत्र है जिसे आपसी देश-प्रदेश व विदेश में बातचीत के लिए निर्माण किया गया है। परंतु विभाग ने इसे एक ऑनलाईन कार्य का जरिया बना लिया। इस यंत्र से कार्य करके आंखों पर एक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सारा दिन इसके इस्तेमाल से शारीरिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। यह तो वही बात हो गई की शेविंग ब्लेड से सब्जी काटना। प्रतिदिन ऑनलाइन का कार्य बढ़ता जा रहा है। इसलिए अब दूरभाष यंत्र से ऑनलाइन कार्य नामुमकिन हो गया है। विभाग से काफी लंबे समय से तेज गति इंटरनेट, वाई-फाई और डेस्कटॉप या लैपटॉप की अर्जी लगाई जा चुकी है परंतु विभाग की अनदेखी के चलते वे इन संसाधनों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि एमपीएचई एसोसिएशन भिवानी ने फैसला लिया है कि जब तक ऑनलाइन कार्य के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप, प्रिंटर विद स्कैनर तथा तेज गति इंटरनेट वाईफाई की सुविधा प्रदान नहीं की जाती तब तक ऑनलाइन कार्य बंद रखेंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द उपरोक्त संसाधन उपलब्ध कराएं ताकि ऑनलाईन कार्यों को जल्द निपटा कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध करवा सकें। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गीता देवी, उपप्रधान चंचल, नीतू रानी, कविता, सचिव महिपाल श्योराण, सह सचिव औमबीर, संगठन सचिव सुमेर सिंह, प्रेस सचिव नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार रोहताश कुमार, राकेश कुमार समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button