स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही देश को मिली आजादी: एडवोकेट मुकेश चौहान
बदलाव वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, 7 अगस्त। स्थानीय बंसीलाल पार्क के पास बदलाव वेलफेयर सोसायटी बदलाव समाज कल्याण द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट मुकेश चौहान ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन सुरेश परमार सांवड़ ने शिरकत की। सोसायटी प्रधान श्याम पाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों व पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट मुकेश चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस लेते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की आवाज को बुलंद करने में पत्रकारों की विशेष भूमिका होती है। सम्मान समारोह में महेंद्र पाल यादव, धर्मबीर बामला, जसबीर फौजी, सूरजभान, सुरेश किराड़, मदनलाल, सोसायटी के सलाहकार संजय फौजी, श्यामपाल प्रधान, गौसेवक कुकु परमार, पार्षद मा. अनिल, संजय सैनी, पाली यादव, जेई रामजीलाल, राजू सोलंकी प्रधान, ठा. छतर पाल व धर्मवीर नागर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।