एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

MP नवीन जिंदल ने कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के घोषणापत्र को भी बताया जाली

कैथल : गुहला चीका के गांव हरिगढ़ में  इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर पर हुए हमले को लेकर कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नवीन जिंदल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिंदल ने इस हिंसा को निंदनीय बताया है, साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और कब्बडी खिलाड़ी की बहस की वीडियो वायरल होने के बाद जो विवाद हुआ वह खिलाड़ी प्रेमियों के लिए बहुत ही गलत है, इसीलिए जिनके द्वारा ऐसा किया गया है, निश्चित तौर से उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद नवीन जिंदल पुंडरी विधानसभा के प्रत्याशी सतपाल जाम्बा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने ढांड पहुंचे थे, जहां उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जाली है, उसमें खाली घोषणाएं हैं, लेकिन उन घोषणाओं का होना ना होना कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि आठ तारीख को पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और हमने अपने संकल्प पत्र में जो-जो वायदे किए हैं, उनको हम पूरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button