उत्तर प्रदेश

सांसद महेश शर्मा की माता जी का निधन, 85 वर्ष में ली अंतिम सांस

नोएडा के सांसद महेश शर्मा की माता जी का निधन, 85 वर्ष में ली अंतिम सांस

दोपहर 12 :30 बजे नॉएडा के सेक्टर 94 में स्तिथ अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

नोएडा,। राजेश शर्मा। श्रीमती ललिता शर्मा धर्मपत्नी स्व0 श्री कैलाश चन्द्र शर्मा आज 85 वर्ष के अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गयी है। उनका स्नेह और आशीर्वाद हमारे सबसे बड़े सामर्थ्य रहे हैं। उनका जाना हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक है, उनके संस्कार हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे। अंतिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार

दिनांक: आज (27-11-2025) दोपहर 12.00 बजे, अपने निवास स्थान से चलकर 12.30 बजे अंतिम निवास, श्मशान घाट, सेक्टर-94, नोएडा, पहुंचेंगे।

शोकाकुल:

डॉ. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार

संस्थापक, कैलाश अस्पताल समूह

दिनेश शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, राजेश शर्मा, उमेश शर्मा

एवं समस्त परिवार

संपर्क सूत्र: 0120-2444444, 9873444255

Related Articles

Back to top button