सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री से मुलाकात कर अनेक मांगे रखी
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने मांगों को शीघ्र पूरा करने का दिया आश्वासन

भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे संबंधी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। रेल मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। सांसद धर्मबीर सिंह ने महेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव करने , ट्रेन संख्या 22451/52 (बांद्रा-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 15091/92 (टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस) तथा 2949/50(बांद्रा -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ) में से किसी एक का ठहराव अटेली रेलवे स्टेशन पर करने, ट्रेन संख्या 19701/02(सैनिक एक्सप्रेस), 22471/72(बिकानेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस) तथा 14713/14(सीकर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस) में से किसी एक का ठहराव सतनाली रेलवे स्टेशन पर करने व अन्य मांगों का प्रस्ताव रखा था। जिसे रेल मंत्री अश्विनी ने सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।