हरियाणा
ऐलनाबाद में मातम: बाइक और ऑटो की भीषण भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, मासूम बेटी गंभीर घाय

ऐलनाबाद : सिरसा रोड पर खंड के गांव उमेदपुरा व मल्लेकां के बीच मोटरसाइकिल व ऑटो की भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार ऐलनाबाद से सिरसा की तरफ जा रहा था और ऑटो सिरसा से ऐलनाबाद की तरफ आ रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार (28) छिंदरपाल व उसकी 65 वर्षीय माता सुमित्रा देवी की मौके पर मौत हो गई। छिंदरपाल की बेटी घायल हो गई। मल्लेकां पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।




