हरियाणा

क्रूरता की सारी हदें पार! जींद में सास और ननद ने बहु के साथ की मारपीट, गंभीर घायल

जींद: जींद में सास और ननद ने बहु के साथ मारपीट की। ससुराल वालों ने महिला को लाठी डंडों के साथ पिटा। इस मारपीट में महिला गंभीर घायल हो गई है, जिसको इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दूसरी ओर महिला ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

ये है मामला

पीड़िता रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया हैं कि मेरे स्वर्गीय पति जसबीर सिह वासी राजपुरा भैण की मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष चहले हो चुकी है। मैं 19 फरवरी को अपनी सुसराल राजपुरा भैण गई थी। मेरे एक बेटी हैं जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष है। बीती रात को मुझे मेरी ननद रेखा पत्नी रविन्द्र और ससुर रमेश सुपुत्र रामधन वासी बाहुपर (इसराना), मेरी सासु कृष्णा पत्नी बलराज और रामहेर सुपुत्र लहणा सिंह और नवदीप सुपुत्र रामहेर वासी लुदाना इन सभी ने सलह मुस्वरा करके मेरी सासु और ननद ने मेरी आंख पर कपड़ा और मेरे गले में रस्सी बांध दिया और सभी ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मुझे मारने की कोशिश की। जब में उनके चुगल से बचकर घर से बाहर भागने की कोशिश की तो उन्होंने पकड़कर फिर से मेरे साथ मारपीट की। मेरे ससुराल पक्ष के मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे वहां से छुड़वाकर जींद के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से मेरा इलाज करवाने के लिए मुझे रोहतक रेफर कर दिया। इन सभी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

महिला ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button