धर्म/अध्यात्महरियाणा

धरती मां पुकार रही है हरियाली और खुशहाली चाहिए : बीके रजनी

भिवानी, (ब्यूरो): इंटरनेशनल मदर अर्थ डे पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन रूद्र कॉलोनी में आयोजित मनन चिंतन शिविर के दौरान शाखा संचालिका बीके रजनी दीदी ने कहा कि आज हमारी हर जगह और अधिक पाने की कभी न पूरी होने वाली लालच भरी भूख के वश होकर हम अपनी ही सदा निस्वार्थ भाव से देती रहने वाली पृथ्वी मां का शोषण कर , आवश्यकता से अधिक उर्वरक,कैमीकल्स और प्लास्टिक के प्रयोग से, पेड़ों की कटाई से इस धरा को जाने अनजाने बेजान बनाते जा रहे हैं। अब तो धरती मां भी पुकार रही है कि मुझे हरियाली और खुशहाली चाहिए। इसके लिए हमें चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ,पानी की बचत करें, कैमिकलस का प्रयोग कम करें , प्लास्टिक का प्रयोग कम करें उसके रियूज और रिसाइक्लिंग पर ध्यान दें और साथ ही हमें अपने संकल्पों को शुद्ध बनाना होगा क्योंकि हमारे हर कर्म का आधार संकल्प है इसीलिए ही कहा भी जाता है कि संकल्प से सृष्टि बनती है । राजयोग में परमपिता परमात्मा शिव ने सिखलाया है कि जब हम अपने शुद्ध संकल्प रूपी बीज को अपने जीवन में बोयेंगे तो स्वत: ही कर्म रूपी वृक्ष भी एक दूसरे की भावनाओं को समझने वाला, सबका सम्मान करने वाला, नीड और ग्रीड में यानी आवश्यकता और लालच में अंतर को समझने वाला, आपसी प्रेम और भाईचारे के फल वाला होगा । जिससे हमारी जीवन और हमारी धरती मां दोनों खुशहाली और हरियाली से भरपूर हो जायेंगे। इस अवसर पर बीके मोनू भाई, बीके सुभाष भाई, बीके राजकुमार, बीके कमल, बीके वशिष्ठ, बीके सज्जन, बीके धर्मवती, बीके रोनित सहित अनेकों बीके भाई बहन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button