हरियाणा

श्रीमहावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मनाया तीज पर्व

भिवानी, (ब्यूरो): हालु बाजार स्थित श्रीमहावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को तीज महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डांस, कविता, भाषण, पतंग बनाओ व मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उप सिविल सर्जन डा. सुमन विश्वकर्मा ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रबंधनकारिणी समिति के सचिव अरूण जैन व उनकी धर्मपत्नी निशा जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या पुष्पा देवी ने की। अतिथियों ने कहा कि किसी भी संस्कृति की विशेषताओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता को दर्शाता है। पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अपना एक अलग ही महत्व है। प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों का विद्यार्थी जीवन में बहुत अधिक महत्व है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सांस्कृतिक गतिविधियां सहायक होती है। इस अवसर पर शालू, अंशु, पूजा, ममता, अंजली, मधु, रिया, रेनू, सुमन, महिमा, राम, लक्ष्मण, कांता, सुनीता आदि सभी स्टाफ सदस्य और सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button