उत्तर प्रदेश

UP: Firozabad में बने 10 हजार से अधिक कड़े, जिन्हें मुस्लिम समाज ने रामलला को समर्पित किया

UP: Firozabad में बनाए गए 10,000 से अधिक कंगन रामलला को समर्पित किए गए हैं। इन पर “जय श्री राम” लिखा गया है।

UP सरकार के मंत्री Jaiveer Singh ने गुरुवार को कांच नगरी फिरोज़ाबाद द्वारा बनाए गए कड़े (कांच के कंगन) को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को समर्पित किया। इन कांच के कंगनों पर “जय श्री राम” लिखा गया है।

मंत्री Jaiveer Singh ने कहा कि Firozabad को कांच आइटम्स के निर्माण के कारण कांच का शहर कहा जाता है। यह एक जिला एक उत्पाद योजना का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि कांच के शहर से 10,000 से अधिक कंगन रामलला को समर्पित किए गए हैं। इन्हें बनाने में मुस्लिम समुदाय का बड़ा योगदान है। हर समाज से लोगों ने कंगन बनाने में योगदान किया है। इसके लिए Firozabad के लोगों को बधाई दी गई है।

Related Articles

Back to top button