उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: ‘बुर्का पहन ले…’, कोचिंग की सहेलियां कैसे करती थीं ब्रेनवॉश? पीड़ित छात्रा ने पुलिस को सुनाई खौफनाक आपबीती

यूपी के मुरादाबाद जिले के बिलारी इलाके में एक नाबालिक लड़की को जबरन बुर्का पहनाने का वीडियो वायरल हुआ था. अब नाबालिक पीड़िता ने इस मामले में खुलासा किया है. पीड़िता ने बताया कि वायरल वीडियो में मैं ही हूं और मुझसे जबरन बुर्का पहनने के लिए कहा जा रहा था. इसलिए मैं मुझे बुर्का पहना रही थी. वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे वशीकरण जैसे कुछ हुआ था.

हमारे धर्म में आ जाओ, सबसे अच्छा है

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने कहा कि हमारा धर्म अच्छा है. हमारे धर्म में आ जाओ. इनमे एक लड़की मेरी फ्रेंड थी. बाकी सब उसकी फ्रेंड थी और मेरी दोस्त अलीना ही अपने बैग में बुर्का रखकर लाई थी. ये फर्स्ट ईयर से ही साथ थी. इन्होंने इससे पहले भी मुझसे कहा था, तो मेने मना कर दिया था. कहती थी की तुम बुर्का पहना करो अच्छी लगोगी तुम बुर्का में हमारे धर्म मे आ जाओ हमारा धर्म बहुत अच्छा है. मुझसे नॉनवेज खाने के लिए कहती थी तो में मना करती थी तो कहती थीं ग्रेवी ही खा लो.

कब की है घटना?

घटना 20 दिसंबर 2025 की है. उससे पहले ये लोग मुझे किसी जगह पर लेकर गए थे. वहां पर ये वेटर की जगह ये खुद खाना लेकर आ रहीं थीं. तभी मेरे सिर में हमेशा दर्द रहता है जैसा ये कहती थीं मैं वैसा ही कर लेती थी. दो तीन हिंदू हैं और बाकी सभी मुस्लिम हैं. वो सब यहीं की थीं ज्यादातर सहसपुर से आती हैं.

पीड़िता ने कहा कि मैं इस पर कार्रवाई चाहती हूं. आगे और किसी लड़की के साथ ऐसा ना हो और क्या पता ये आगे क्या करतीं मेरे साथ. मुझे जल्दी पता चल गया. मेरा दिमाग कंट्रोल में नहीं रहता था. वो जैसा कहती थीं मैं वैसा ही कर लेती थी. मैने घटना के बारे घर में नहीं बताया था. अगले दिन पता चल गया था. मेरे परिजना मेरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. अब मेरी उनके कोई बाततीच नहीं है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से कोचिंग सेंटरों का संचालन शुरू हुआ है. तब से काॅलोनी का माहौल खराब हो गया है.

क्या था मामला?

वीडियो सोशल वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा गया था. वीडियो साहूकुंज कालोनी का था, जिसमें कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा को कुछ बुर्कापोश छात्राएं जबरन बुर्का पहनाने का प्रयास कर रही थी. वह लड़की शुरुआत में हिचकिचाती और मना करती है, लेकिन अन्य छात्राएं उसे यह कहकर राजी करती हैं कि पहन ले, अच्छी लगेगी. उसे एक पेड़ की आड़ में बुर्का पहना दिया जाता है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 मुस्लिम लड़कियों के खिलाफा शिकायत दर्ज की थी.

वहीं एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि साहुकुंज कालोनी के कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी में संचालित कोचिंग सेंटरों से हो रही परेशानी के संबंध में एक शिकायत मिली हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी और एसएचओ को जांच के लिए बोला गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button