मुरादाबाद: रात को गायब होने वाली पत्नी के मामले में पति ने SSP ऑफिस में लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पति एसएसपी के पास पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. उसने एसएसपी से शिकायत की कि उसकी पत्नी रात को घर से कहीं गायब हो जाती है, जब वह उससे इसको लेकर सवाल करता है तो वह उसे जान से मारने की धमकी देती है. उसने एसएसपी से कहा कि साबह मुझे बचा लो. मेरी पत्नी मुझे धमकी भी दिलवाती है और वह कभी भी मुझे मार सकती है.
ये मामले मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा से सामने आया है, जहां युवक ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी पिछले साल ही हुई थी. अब उसे शक है कि उसकी पत्नी का किसी और युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा है, लेकिन जब भी विरोध करता है तो पत्नी उसे धमकी देती है और उसे लगातार परेशान कर रही है. युवक ने कहा कि उसकी पत्नी रातों को घर से गायब हो जाती है और बिना बताए कहीं भी चली जाती है.
अपनी जान देने की भी देती है धमकी
यही नहीं युवक ने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे खुद को जान से मार लेने की भी धमकी देती है. उसने कहा कि उसकी पत्नी उससे कहती है कि मैं जहर खा लूंगी या बिजली का तार पकड़कर अपनी जान दे दूंगी और तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसा दूंगी, तुम्हें जेल करवा दूंगी. हालांकि, पति का कहना है कि वह अभी भी पत्नी को अपने पास रखने को तैयार है, लेकिन उसकी पत्नी की ये हरकतें कम नहीं हो रही हैं.
मायके में रहने के लिए करती है जबरदस्ती
इसके साथ ही युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ मायके में रहने के लिए जबरदस्ती करती है. कहती है कि तुम मेरे मायके में ही मेरे साथ रहो और पैसे कमाकर लाओ. युवक ने कहा कि उसकी पत्नी अपने जीजा से भी उसे धमकी दिलवाती है, जो रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और युवक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.




