प्रशासनहरियाणा

विधवा सेल की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में विडो सेल की ऑनलाइन मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीजेएम पवन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जिला स्तर पर विडो सेल सिस्टम के तहत विधवा महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने बारे में विस्तार से समीक्षा की। सीजेएम ने निर्देश दिए कि विडो सेल की मदद से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया जाए। सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें पेंशन संबंधी, लोन संबंधित योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ विधवा महिलाओं को मिलना जरूरी है। जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे विधवा महिला व उनके बच्चे को दी जाने वाली पेंशन में किसी कारण फॉर्म में कमी है, तो उन्हें फोन द्वारा सूचित कर उन कमियों को पूरा करवाया जाए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों को कहा कि महिलाओं को उनके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आदेश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का सबसे बेहतर समाधान जागरूकता है। लोगों के जागरूक होने से समस्याओं का समाधान संभव है। इसी को ध्यान में रखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधवाओं को जागरूक किया जाए। वन स्टॉप सेंटर मे एक हेल्प डेस्क बनाया जाए, जिसमें विधवा महिलाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज किया जाए और उनका समाधान करवाया जाए। बैंकों में विधवा महिलाओं को लोन पास करवाने में मदद की जाए। इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम कार्यालय, लीगल काउंटर वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button