झारखंड में मानसून की एंट्री, इन जिलों में रेड अलर्ट… लोगों से घरों में रहने की अपील

कई राज्यों में लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही पिछले 24 घंटे से राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ मानसून ने झारखंड में प्रवेश किया है. अगले 4- 5 दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा 18 से 21 जून को भारी से भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए झारखंड के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभवना को देखते हुए लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.
लोगों को सचेत रहने की जरूरत
राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अच्छी बारिश के साथ मौसम विभाग के द्वारा आने वाले कुछ दिनों के लिए वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि मानसून के प्रवेश के साथ वज्रपात की घटना भी देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
मौसम वैज्ञानिक बोले- सामान्य से अच्छी बारिश होगी
वहीं वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार मानसून के दौरान सामान्य से अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. अच्छी बारिश होना राज्य के साथ-साथ किसानों के लिए एक शुभ संकेत है, लेकिन सचेत रहने की आवश्यकता है. आज से 21 जून तक झारखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
19 जून की सुबह 8:30 बजे से 20 जून की सुबह 8:30 बजे तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए रांची जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से गैर जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध किया गया है.




