हरियाणा

हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना पर गठित निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 पर गठित निगरानी समिति की बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस आयोजित ऑनलाइन बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सीजेएम पवन कुमार ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं के मामलों की समीक्षा की। सीजेएम पवन कुमार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 के अंतर्गत पीडि़तों को मुआवजे के बारे में जागरूकता पैदा करने और योजना के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी के बेहतर तरीके तैयार करना मुख्य उद्देश्य बताये। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि हिट-एंड-रन वाहन दुर्घटना के पीडि़तों के मुआवजे के लिये एक नई योजना को अधिसूचित किया है। इस योजना के तहत मुआवजे की धनराशि बढ़ाने, यानी गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजे की राशि को 12,500 रुपये से बढकऱ 50 हजार रुपये तथा मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजा राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है। मुआवजे के आवेदन और पीडि़तों को भुगतान की प्रक्रिया की समय-सीमा तय कर दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम भिवानी, तोशाम, सिवानी, लोहारू सहित पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button