उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

‘गुलाम की वकालत कर रहे मोमिन खुद हैं क्रिमिनल, चल रहे कई केस…’, सीमा हैदर का दावा

प्रेमी की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अब पहले पति के वकील पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीमा हैदर ने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक पर सनातन धर्म की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. सीमा का कहना है कि मोमिन के खिलाफ कई अदालतों में क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं. कहा कि बार काउंसिल पंजाब हरियाणा ने 4 जून 2022 को मोमिन मलिक की वकालत के लाइसेंस और आईडी कार्ड जमा करवाने का आदेश दिया था. लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया. वो वकालत के पेशे का दुरुपयोग कर रहे हैं.

सीमा हैदर ने कहा कि हरियाणा के रहने वाले एडवोकेट मोमिन मालिक पर कार्यवाही के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र लिखा है. पानीपत SP को भी पत्र लिखा गया है. मोमिन मालिक पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने का आरोप सीमा हैदर ने लगाया. इसी के साथ सीमा ने कहा कि मोमिन मालिक पर पाकिस्तानी लोगों को आपने घर पनाह देने और दुश्मन देश पाकिस्तान के लोगों से संपर्क में रहने का भी आरोप लगा है.

सचिन और सीमा के वकील एपी सिंह ने भी वकील मोमिन मलिक को लेकर कई आरोप लगाए. कहा कि वो सीमा-सचिन के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करते हैं. सनातन धर्म का अपमान करते हैं. जिस वकील के खिलाफ मकान कब्जे, जमीन कब्जे से लेकर कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, वो वकालत के पेशे को बदनाम कर रहे हैं. कोर्ट के आदेशों को भी वो नहीं मान रहे. जो कि बहुत ही गलत है.

10 जून को भारत आएगा गुलाम

बता दें, गुलाम हैदर ने वकील मोमिन मलिक के जरिए सीमा-सचिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसे लेकर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट ने सुनवाई के लिए गुलाम हैदर को 10 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. गुलाम का आरोप है कि सीमा से उसका तलाक नहीं हुआ है. तो कैसे सचिन उसे अपनी पत्नी बता सकता है. वकील मोमिन मलिक ने कहा कि गुलाम के साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके लिए सीमा-सचिन और एपी सिंह को तीन-तीन साल की जेल की सजा हो सकती है.

क्या कहा गुलाम हैदर ने?

उधर, पाकिस्तान से गुलाम ने भी इसे लेकर वीडियो शेयर किया. कहा, ‘मैं बहुत जल्दी ही भारत आ रहा हूं. अपने बच्चों की वापसी के लिए लड़ाई लड़ने के साथ-साथ सीमा ने जो झूठ बोला है, उसको भी बेनकाब करूंगा. सीमा ने अपने साथ मारपीट से लेकर खर्च ना देने जैसे तमाम इल्जाम मेरे ऊपर लगाए हैं. मैं सीमा को कह देना चाहता हूं कि अदालत के सामने जब हम दोनों अपनी-अपनी बात रखेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मेरे पास तमाम ऐसे सबूत हैं, जो भारत की अदालतों के सामने तुम्हारी सच्चाई जाहिर कर देंगे और दुनिया देखेगी कि तुम एक खराब पत्नी ही नहीं बुरी मां भी हो.’

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button