एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
यमुनानगर में गुरु नानक जयंती पर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर के छोटी लाइन में शुक्रवार को आतिशबाजी के कारण लगी आग से एक शोरूम में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरु नानक जयंती के चलते लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक आतिशबाजी दुकान के बाहर सामान में आकर फंस गई ,जिससे भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते शोरूम में रखे बैग, शूज जलकर खाक हो गए।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी। छोटी लाइन स्थित इस इलाके में कई अच्छी दुकान व माल हैं, जहां दिन के समय भारी भीड़ रहती है, लेकिन उस समय लगभग बाजार बंद हो चुके थे। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ।