एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

आज प्रधानमंत्री कर्नाटक-तेलंगाना दौरे पर, हैदराबाद में होगा मोदी का भव्य रोड शो

नई दिल्ली,16 मार्च। आज को लोकसभा की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. वहीं देशभर की पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी कोशिशें कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और सभी राज्यों को कई सौगाते दे रहे हैं. इसी को लेकर पीएम मोदी आज तेलगांना और कर्नाटक के दौरे पर हैं. जहां आज वे हैदराबाद में रोड शो करेंगे जहां उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी होंगे. वहीं पीएम मोदी मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कर्नाटक के कालाबुरागी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस बार दक्षिण की जनता को मनाने के लिए पीएम मोदी 15 मार्च से ही दक्षिण राज्यों के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार (15 मार्च) को पीएम मोदी ने तमिलनाडु से बीजेपी के प्रचार का आगाज किया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने केरल और तेलंगाना में भी चुनावी कार्यक्रम किए.

दक्षिण राज्यों में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है बीजेपी
बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण राज्यों के दौरो को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि इस बार बीजेपी दक्षिण राज्यों में भी बड़ी संख्या में लोगों के वोटों को हासिल करना चाहती है. आपको बता दें कि पिछले 3 लोकसभा चुनावों में बीजेपी और एनडीए अपना खाता नहीं खोल पाई है. तमिलनाडु में बीजेपी का एक भी सांसद नहीं है. वहीं तेलगांना राज्य की बात की जाए तो यहां पिछले लोकसभा चुनावों 2019 में बीजेपी ने 4 लोकसभा सीटें जीती थीं.

2024 में पीएम मोदी ने किया 20 राज्यों का दौरा
आपको बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जनवरी से लेकर अबतक 20 राज्यों का दौरा किया है. इन राज्यों में शामिल है बिहार, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, असम, तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड.

 

Related Articles

Back to top button