मॉडल स्कूल खरक खुर्द में मनाया खेल दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): मॉडल संस्कृति व.मा. विद्यालय खरक खुर्द में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत स्कूल प्रबंधन सदस्य समिति व प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं के बच्चों ने अपने सदन अनुसार भाग लिया कक्षा तीसरी से पाँचवी में दौड़ प्रतियोगिता में सक्षम कलाम सदन प्रथम, तानिष बोस सदन द्वितीय व कृष कलाम सदन ने तृतीय स्थान पाया कक्षा तीसरी से पाँचवी लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका बोस सदन प्रथम , निशिता रमन सदन द्वितीय व श्रुति कलाम सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा छठी से आठवीं लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में दिव्या बोस सदन प्रथम, महक कलाम सदन द्वितीय व सिया रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं फुटबाल मैच में बोस सदन प्रथम, रमन सदन द्वितीय व आर्यभट्ट सदन ने तृतीय स्थान पाया । कक्षा नौंवी से बारहवीं में वालीबॉल प्रतियोगिता में कलाम सदन प्रथम ,रमन सदन द्वितीय व आर्यभट्ट सदन तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर खेल समापन पर प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है जिससे प्रतिभागी को भाग लेने से नहीं घबराना चाहिए। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य परमिंदर मदेरणा ने कहा कि खिलाड़ी के लिए कोई भी खेल हो चाहे उसमे अवश्य भाग लेना चाहिए खेल में हार-जीत ज्यादा महत्व नहीं रखती बस प्रतियोगिता में खेलना ही खिलाड़ी का धर्म होता हैं।