मॉडल संस्कृति स्कूल खरक खुर्द में दांत जांच शिविर आयोजित
भिवानी (ब्यूरो): मॉडल संस्कृति व.मा. विद्यालय खरक खुर्द में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अरमान डेंटल क्लिनिक से चिकित्सक डॉ. अरमान, नमन व संचित ने अपनी सेवाएं देते हुए कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों के दांतों की जांच की तथा उनके रखरखाव संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ. टीम का स्कूल में पहुँचने पर स्कूल प्रबंधन सदस्य समिति सदस्य सुरेश जांगड़ा, कर्मवीर सांगवान, परमिंदर मदेरणा, खजान सिंह ,राजकुमार परमार व प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने स्वागत किया। चिकित्सकों ने दांतों की जांच करते हुए मौखिक स्वास्थ्य, मौखिक स्वच्छता निर्देश, अच्छी मौखिक स्वच्छता के लाभ, खेल चोट प्रबंधन, दांतों की देखभाल और दांतों में होने वाली बीमारी की रोकथाम के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर की बीमारियों से सुरक्षा करते उसी प्रकार हम अपने दांतों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य राजकुमार परमार ने अपने वक्तव्य में डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए बच्चों को बताया कि हमें अपने दांतों की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।




