हरियाणा

लिटिल हाट्र्स कॉन्वेंट में विद्यार्थियों को दिया मोबाईल जागरूकता संदेश

भिवानी, (ब्यूरो): लिटिल हाट्र्स कॉन्वेंट स्कूल में आज यु.के.जी. कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व आत्मविश्वास का शानदार परिचय दिया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस अवसर पर यु.के.जी. कक्षा के विद्यार्थियों ने मोबाईल फोन के उपयोग से होने वाले फायदे व नुकसान बताते हुए विभिन्न ऐपस फेसबुक, टिकटोक, टवीट्र, इन्सटाग्राम, चैटबोक्स, गुगल आदि का अभिनय बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना व उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, मंच संचालन कौशल और आत्मविश्वास के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर प्राचार्या वीना सेठ, कोर्डिनेटर ज्योति, नेहा, गीता, सुमन, राखी, मिनाक्षी, ज्योति मेहता, रेखा, वर्षा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button