MNS और UBT ने मराठियों के लिए कुछ नहीं किया, उद्धव-राज के करीब आने पर बोले शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत

महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच शनिवार (18 अक्टूबर) को चुनाव से पहले शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक हुई. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सभी वरिष्ठ शिवसेना नेता बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी के सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि हर क्षेत्र में अलग-अलग बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
श्रीकांत शिंदे के मुताबिक चाहे मराठवाड़ा हो, पश्चिमी महाराष्ट्र हो या विदर्भ हर क्षेत्र में पार्टी की तरफ से बैठक की जा रही हैं. बैठक में इस बात पर चर्चा की जा रही है कि पार्टी ताकत किस क्षेत्र में ज्यादा है और कहां ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.
‘MNS और UBT ने मराठियों के लिए कुछ नहीं किया’
वहीं ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी MNS और उद्धव ठाकरे की पार्टी UBT के गठबंधन को लेकर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि जनता बहुत समझदार है. इन लोगों ने मराठी लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब ये मुंबई में ताकतवर थे, तब मराठी लोग मुंबई से पलायन कर रहे थे. मराठी लोग मुंबई से कर्जत, कसारा, कल्याण और डोंबिवली चले गए. और आज मराठी लोगों के नाम पर दोनों भाई साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमें विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन मिला था, उसी तरह हमें बीएमसी और अन्य नगर निकाय चुनावों में भी समर्थन मिलेगा.
‘वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस’
आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर अधिकारी के निलंबन पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति कर के देश पर राज किया है. लेकिन आज देश में आज बदलाव आ रहा है. इसीलिए कांग्रेस आरएसएस और हम पर निशाना साध रही है.
‘नक्सलवाद खत्म करना सरकार की बड़ी उपलब्धि’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सलवाद पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि यह हमारी सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पीएम मोदी नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जिसका नतीजा ये है कि यह संख्या केवल 11 जिलों तक सीमित हो गई है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी हमने गढ़चिरौली जिले को कभी नक्सलवाद से ग्रस्त नहीं माना. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में यह जिला अब स्टील हब के रूप में विकसित हो रहा है. शिवसेना सांसद ने कहा कि गढ़चिरौली में लोगों को रोजगार मिल रहा है. जो यह दर्शाता है कि हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कितनी प्रतिबद्ध है.




