विधायक वाल्मीकि और डीसी गुप्ता ने लिया कस्बा बवानीखेड़ा में पानी निकासी प्रबंधों का जायजा
बवानी खेड़ा, (कोकचा): विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि और डीसी साहिल गुप्ता ने कस्बा बवानीखेड़ा और आसपास क्षेत्र में जलभराव और पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया। विधायक वाल्मीकि ने डीसी गुप्ता को कस्बे के आबादी क्षेत्र में हुए जलभराव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं दूसरी ओर डीसी ने विधायक को बताया कि पानी निकासी से संबंधित संसाधनों के रेट निर्धारित किए गए हैं, संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। भारी बारिश के चलते हैं कस्बे में विधायक वाल्मीकि के आवास क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न आधा दर्जन वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश के पानी निकासी के प्रयास किया जा रहे हैं। मंगलवार को विधायक वाल्मीकि और डीसी गुप्ता ने नगर पालिका और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जल भरा हुआ पानी की निकासी के प्रबंध का जायजा लिया। विधायक ने डीसी को बताया कि खेड़ी दौलतपुर रोड़ पर नवनिर्मित बाईपास की पुलिया से पानी कस्बे की तरफ आ रहा है। वहीं दूसरी और जमालपुर की तरफ से पुराना माइनर से पानी कस्बे में आ रहा है। इससे कस्बे के चारों तरफ बस्तियों में जल भराव की स्थिति बनी है। नगर पालिका के अध्यक्ष सुंदर अत्री ने बताया कि दिन में यदि पुलिया से पानी के बहाव को रोकते हैं तो रात को उसे तोड़ दिया जाता है, इस पर डीसी ने पुलिस गश्त और ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए। इसके साथी ही डीसी गुप्ता ने नगर पालिका सचिव संदीप गर्ग को जरूरत के अनुरूप पानी निकासी के लिए पाइप खरीदने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार और तहसीलदार जयवीर और नायब तहसीलदार विचित्रानंद, नगर पालिका सचिव संदीप गर्ग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।




