एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

पुणे में विधायक के मामा किडनैप हुए, फिर ग्रामीण इलाके में पड़ा मिला शव; पुलिस जांच में जुटी

पुणे शहर में सोमवार को दिनदहाड़े हुए एक सनसनीखेज मामले ने सभी को झकझोर दिया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान परिषद सदस्य और विधायक योगेश टिलेकर के सगे मामा सतीश बाघ का पहले अपहरण और फिर हत्या कर दी गई. इस घटना ने पुलिस और जनता में हड़कंप मचा दिया है.

पुणे के हड़पसर इलाके में सुबह करीब 6 से 6:30 बजे के बीच सतीश बाघ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. उसी दौरान चार से पांच अज्ञात लोग एक गाड़ी में आए और उन्हें धमकाकर जबरन अगवा कर लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपहरण का पूरा दृश्य कैद है.

पुलिस में अपहरण की शिकायत

अपहरण की जानकारी मिलते ही परिवार ने तुरंत हड़पसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला बीजेपी विधायक के परिवार से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनके रूट का पता लगाया जा रहा था. लेकिन, देर शाम पुणे ग्रामीण के यवत इलाके में सतीश बाघ का शव मिलने की खबर ने सबको चौंका दिया.

हत्या के पीछे निजी रंजिश!

पुणे पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्हें पहले से किसी धमकी का अंदेशा था. जमीन विवाद, निजी संबंध, या अन्य कारणों को भी जांच के दायरे में रखा गया है.

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

एडिशनल सीपी मनोज पाटिल ने बताया कि हत्या के मामले को सुलझाने के लिए 10 से अधिक टीमें बनाई गई हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच की टीमें भी शामिल हैं. “हमें यकीन है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.”

इस घटना ने पुणे के स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. विधायक के मामा की हत्या ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस पर अब इस केस को जल्द सुलझाने का दबाव है.

Related Articles

Back to top button