बैंक मैनेजर पर युवक से मारपीट करने का आरोप, धमकी देते हुृए बताया विधायक का भाई
सोनीपत : गन्नौर के सर्व हरियाणा ग्रामीण के बैंक मैनेजर पर युवक से मारपीट करने का आरोप लगे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने धमकी देते हुए कहा कि वह गन्नौर के विधायक का चेचरा भाई है, उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। घटना की जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के मुख्य सहलाकर भूषण हसीजा ने बताया कि उसने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से लोन लिया था। जो उसने चुकता कर दिया था। जब वह बैंक से अपनी दुकान के कागज लेने गया तो बैंक मैनेजर सुमित कादियान ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। जिस वजह से उसके दाँत टूट गए। पीड़ित ने कहा कि मैंनेजर ने धमकी देते हुए कहा कि वह विधायक देवेंद्र कादयान का चेचरा भाई है, उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।
वहीं जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।