हरियाणा

ग्रामीण विकास कार्यों का खाका तैयार कर भेजें: विधायक सर्राफ

गांव उमरावत बाबा मुखरामदास मंदिर में किया नवनिर्मित शेड का उद्घाटन

भिवानी, (ब्यूरो): गांव उमरावत स्थित बाबा मुखरामदास मंदिर में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक, सरपंच सुधीर कौशिक, पूर्व सरपंच दिनेश व बाबा बलदेव दास कमेटी के अध्यक्ष रामधारी कौशिक ने संयुक्त रूप से की तथा विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक ने कहा कि सेड के निर्माण में लगभग 10 लाख रुपये की लगात आई है इसके पूर्ण निर्माण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए वे हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार हैं बस जरूरत है तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर विकास कार्यों का खाका तैयार कर उनके पास भेजें। इस अवसर पर पुरूषोत्तम शर्मा, बालाराम, लोकराम, संजय, घनश्याम, बजरंग, सत्यनारायण, प्रमोद समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button