वैश्य मॉडल स्कूल में विधायक घनश्याम सर्राफ एवं महासचिव बृजलाल सर्राफ ने किया वृक्षारोपण
भिवानी (ब्यूरो): वैश्य मॉडल स्कूल प्रांगण में मुख्य आयकर आयुक्त सुरेंद्र पाल के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य आयकर आयुक्त सुरेंद्र पाल सहित आयकर विभाग भिवानी के अतिरिक्त आयुक्त रामनिवास ,सह आयुक्त मनीष कुमार, विधायक एवं विद्यालय अध्यक्ष घनश्याम दास सर्राफ ,विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव बृजलाल सर्राफ,कोषाध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल एवं वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, भिवानी के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता,महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला,कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल एवं वैश्य मॉडल स्कूल के पूर्व अध्यक्ष के के मोहता द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयकर विभाग भिवानी से अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर विद्यालय में पधारे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्या द्वारा आगन्तुक अतिथि महानुभावों का पुष्प-गुच्छ एवं फूल-मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी जिसमें स्वागत गीत, हरियाणवी नृत्य तथा गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत करती एकलव्य के जीवन पर आधारित लघु नाटिका शामिल रहे। विभिन्न राष्ट्रीय चिन्हों को दर्शाती हुई फैंसी ड्रेस विशेष आकर्षण का केंद्र रही ।वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन जी गुप्ता ने अतिथि महोदय सहित अन्य आगन्तुक महानुभावों का शब्दों के माध्यम से स्वागत करते हुए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला।विद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष एवं विधायक भिवानी श्री घनश्याम दास जी सर्राफ ने अपने वक्तव्य में विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों की कला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसका सारा श्रेय प्रधानाचार्या एवं अध्यापकवर्ग को दिया। विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए मुख्य आयकर आयुक्त सुरेंद्र पाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापार जगत से जुड़े लोग जब शिक्षा जगत से जुड़ते हैं तो देश को ऊंचाईयों पर ले जाते हैं।ऐसा ही कार्य वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल स्कूल प्रबंधकारिणी समिति द्वारा भी किया जा रहा है। यदि ऐसे लक्ष्यों को अपनाया जाए तो जल्द ही भारत देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है ।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में हीरे की तरह लगाना है ताकि हमारा देश एक डायमंड सेट की तरह सदा चमकता रहे। महासचिव बृजलाल सर्राफ ने मुख्य अतिथि महोदय का विद्यालय में पधारने पर आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भारत भूमि की मिट्टी बहुमूल्य है जिसमें हमारे हीरे जैसे विद्यार्थी अपनी चमक से भारत देश को आलोकित कर रहे हैं। हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को संस्कृति एवं संस्कार से रूबरू करवाने के साथ-साथ उनके कौशल में संवर्धन कर उनकी क्षमता को निखार रहा है । प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने अपस्थित महानुभावों का विद्यालय आगमन पर आभार जताते हुए कहा कि हमें विद्यार्थियों के रूप में बहुमूल्य हीरे मिले हैं जिनकी प्रतिभा को तराशकर हम उन्हें इस योग्य बनाएंगे कि वे देश के विकास में अपना योगदन दे सकें व राष्ट्र स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकें। मंच का संचालन विद्यालय की छात्राओं रुचि एवं जीविका महता द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।




