भिवानी, (ब्यूरो): हाल ही में पंजाब के तलवंडी साबो शहर में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक गुरु काशी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गांव मित्ताथल के मुक्केबाज नवीन सिवाच ने 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व ट्रॉफी जीत कर गांव का नाम जिले, प्रदेश व देश में रोशन किया। कोच अनिल उर्फ टेकराम ने बताया कि खिलाड़ी नवीन सिवाच ने इससे पहले भी स्टेट व नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ी नवीन का चयन 6 से 13 जनवरी तक बरेली में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी नवीन सिवाच एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। इसके पिता मा. जगत गांव में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं तथा माता ग्रहणी है। खिलाड़ी नवीन सिवाच ने अपनी सफलता का श्रेय कोच टेकराम व परिजनों को देते हुए बताया कि उनका अगला लक्ष्य बरेली में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। इस अवसर पर मा. नीर, सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जयबीर सिवाच, अर्जुन अवार्डी सुनील सिवाच, ओलंपियन दिनेश सांगवान, मा. पवन, देवा, अनील मास्टर, पवन पहलवान, एलबीओ अनुराग, हवलदार सुधीर, सोनू सिवाच, सतीश धनाना, विनोद सांगवान, आदि ने खिलाड़ी नवीन सिवाच को बधाई देते हुए कहा कि कोच टेकराम की अथक महेनत व मुक्केबाज खिलाडिय़ों के बुलंद हौंसलों के कारण गांव मित्ताथल का नाम हडंपा संस्कृति के साथ-साथ खेलों में भी राष्ट्रीय पटल पर छाने लगा है।
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/01/3bwn4-225x300.jpg)