तूफान से मित्ताथल गांव में हुआ भारी नुकशान

भिवानी, (ब्यूरो): रात के समय तूफान, तेज बारिश व ओलों ने जमकर तांडव मचाया। तूफान को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह सबकुछ साथ लेकर जाएगा। यह बात गांव मित्ताथल के ग्रामीण अजय शर्मा, ओमप्रकाश, विकास, पवन, वीरेन्द्र, सुभाष, रामनिवास शर्मा, पोहलू धारीवाल, आनंद सिवाच, वजीर समेत अनेक ग्रामीणों ने कहा कि रात को आए तूफान ने गांव मित्ताथल में हर प्रकार से भारी नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान में गौशाला में लगे टीन सैड उखड़ गए, रास्तों व खेतों में भारी संख्या में पेड़ टुट गए, घरों व खेतों में लगी सोलर प्लेट भी टुट गई, घरों में दरार आ गई, बिजली के पोल टुट गए हैं, गांव के बस स्टैंड पर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया गांव के नाम का बोर्ड भी टुट गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे गांव में तूफान से हुए नुकसान की जांच कराए तथा नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करे। तुफान के साथ आई तेज वर्षा के कारण गांव की गलियों व जोहड़ों में पानी भर गया है उसकी निकासी की भी व्यवस्था की जाए।
फोटो संख्या: 2बीडब्ल्यूएन 5
तूफान से टुटा पड़ा पेड़।
फोटो संख्या: 2बीडब्ल्यूएन 6
तूफान से उखड़ा मित्ताथल गौशाला का टीन सैड।