सासाराम में दुकान पर दिवाली पूजा के दौरान बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारी

बिहार में सासाराम जिले का फजलगंज गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. दीपावली में दुकानदारी खत्म करने के बाद देर रात पूजा के लिए बैठे आभूषण कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. इस गोलीबारी में पूजा पर बैठे पिता-पुत्र दोनों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि फजलगंज चौक पर अशोक सोनी की ज्वेलरी शॉप है. रात करीब 10 बजे के बाद पूरा परिवार दुकान में पूजा और हवन की तैयारी कर रहा था.
रात करीब 11:30 बजे पंडित संतोष दुबे के आने के बाद रात 3 बजे तक हवन का कार्यक्रम चलता रहा. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सड़क के दूसरे छोर पर बाइक रोककर दुकान की ओर देख रहे थे. हवन में बैठे व्यापारी अशोक सोनी की नजर देर रात दुकान की ओर देख रहे लोगों पर पड़ी.
जब दो अपराधी सड़क पार कर दुकान की तरफ आने लगे तो उन्होंने अनहोनी की आशंका से गेट की ओर भागते हुए ‘चोर-चोर’ का शोर मचाया और शटर अंदर से गिराने लगे. शटर बंद होते देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और दुकान की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं.
एक गोली अशोक सोनी के सीने में लगी, जबकि नीचे झुके शटर के नीचे से चली गोली उनके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर के पैर में जा लगी. गोली चलने से परिजनों में अफरातफरी मच गई. घर के सदस्य दुकान के कोने में छिप गए. थोड़ी देर बाद जब बाहर निकले तो अशोक सोनी के सीने और बेटे के पैर में गोली लगी पाई गई.
पूजा कर रहे पंडित ने शटर खोलकर शोर मचाया, तब स्थानीय लोग वहां जुटे. दोनों पिता-पुत्र को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां व्यापारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं पुत्र का इलाज सासाराम में ही चल रहा है.
गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई नहीं दी, क्योंकि पटाखों की गूंज में गोली की आवाज दब गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं. सुबह टाउन एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को आने-जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के निर्देश दिए. घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.




