रेवाड़ी के Jewellery Showroom में दिनदहाड़े लूट: बदमाशों ने दुकानदार के बेटे को मारी गोली; ग्राहक से भी की लूटपाट
रेवाड़ी : रेवाड़ी के बावल के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसे नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर शोरूम मालिक के बेटे को गोली मार दी। दशहत फैलाकर बदमाश शोरूम से नकदी व आभूषण लेकर भाग गए। मालिक द्वारा पीछा करने पर उस पर फिर फायरिंग की गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं।
बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक प्रीतम सोनी ने बावल के मुख्य बाजार नूनकरण गेट पर किशनलाल प्रीतम सिंह सोनी फर्म के नाम से कोमल जूलरी शोरूम खोला हुआ है। सोमवार को वह अपने बेटे हितेन्द्र सोनी के साथ शोरूम ग्राहकों से बात कर रहे थे तो उसी समय नकाबपोश तीन बदमाश शोरूम में दाखिल हुए। वे बाइक पर सवार होकर आए थे और बाइक को शोरूम के बाहर खड़ा किया हुआ था। शोरूम में घुसते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर ‘गोली मार देंगे-गोली मार देंगे’ कहते हुए दहशत फैलाई। उन्होंने काउंटर के शीशों को तोड़ डाला। इस बीच हितेन्द्र सोनी मौका पाकर जैसे ही शोरूम से निकलने लगा तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इस दौरान उन्होंने काउंटर में रखे लाखों रुपयों के आभूषण व तिजोरी से नकदी निकाल ली और बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
शोरूम में मौजूद महिला ग्राहक से भी छीने 2100 रुपए
मालिक प्रीतम सिंह डंडा लेकर जब उनके पीछे दौड़ा तो बदमाशों ने गोली मार देंगे कहते हुए उस पर गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोरूम में मौजूद वृद्ध महिला ग्राहक से भी बदमाश 2100 रुपये की नकदी छीन ले गए। गोली लगने से घायल हितेन्द्र को तुरंत रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जूलरी शोरूम संचालकों में दिखाई दिया रोष
शोरूम मालिक प्रीतम सोनी ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि बदमाश कितने लाख के आभूषण व नकदी ले गए हैं। वारदात के बाद शोरूम के आसपास भारी भीड़ जुट गई। व्यापारियों में खासकर जूलरी शोरूम संचालकों में रोष दिखाई दिया। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाल लिया जाएगा। दो बदमाशों ने कपड़े से व एक बदमाश ने हैलमेट से चेहरा ढका हुआ था।