पुलिस कस्टडी से फरार होने के लिए बदमाश ने ASI को मारी गोली, इलाके में सनसनी; पुलिस ने शुरू की घेराबंदी

गुड़गांव : साइबर सिटी गुड़गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस कस्टडी से एक बदमाश ने फरार होने का प्रयास किया। जब पुलिस उसे हथियार बरामद कराने के लिए निशानदेही पर लेकर गई तो आरोपी ने यहां हथियार बरामद करने के साथ ही एएसआई को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि एएसआई ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी जिसके कारण उन्हें कोई चोट नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब फायरिंग की तो आरोपी के पैर पर गोली लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इसके साथी द्वारा भी पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन अचानक पैर मुड़कर टूट गया जिसके कारण उसे पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया और दोनों ही बदमाशों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि 29 जनवरी की देर रात को तीन बदमाशों द्वारा कादरपुर सहित घामडोज टोल प्लाजा पर फायरिंग की गई थी। मात्र छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने विनय, बॉबी व पवन को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि आरोपियों पर पहले भी हत्या के प्रयास सहित अवैध हथियार रखने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कराने के लिए पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर गई थी। पुलिस टीम देर रात आरोपी विनय को हथियार बरामद करने के लिए गांव पुराना बहरामपुर के क्षेत्र (पहाड़ी वाले रास्ते की तरफ) में लेकर गई थी। जहां आरोपी विनय द्वारा लोडिड हथियार छुपाया गया था। आरोपी विनय द्वारा छुपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायर किया गया, जो गोली पुलिस टीम में शामिल ASI मनमोहन द्वारा पहनी गई बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्यवाही में वार्निंग फायर के बाद चलाई गई एक गोली आरोपी विनय के दाएं पैर में गोली लगी है।
वहीं,आरोपी बॉबी को भी हथियार बरामदगी करने के लिए भोंडसी ले जाया गया था, जहां से आरोपी बॉबी द्वारा भी भागने की कोशिश की गई। भागने के दौरान बॉबी गिर गया, गिरने के कारण उसके पैर में चोट लगी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।




