मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा में भड़के मंत्री राकेश सिंह: ‘जब बच्चे ही नहीं तो हमारे आने का क्या मतलब’, खाली कुर्सियां देख अधिकारियों को लगाई फटकार

गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा के एक स्कूल में बच्चों की गैर-मौजूदगी को लेकर जिले के प्रभारी और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नाराजगी जताई. राकेश सिंह खजरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जब वो भोजन के लिए बैठे, तो उन्होंने देखा कि वहां बच्चों की मौजूदगी कम है और व्यवस्थाओं में नेता और कार्यकर्ता पहले नजर आ रहे हैं. इसे देख वो भड़क गए और उन्होंने भोजन करने से मना कर दिया.

‘पहले बच्चे खाएंगे, फिर हम…’

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने विशेष भोज में बच्चों की गैर मौजूदगी को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने परोसने वालों से कहा कि पहले बच्चों को बैठाइए, फिर हमें परोसिये. आखिर हमारे यहां आने का फिर क्या मतलब. इसके साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी कहा कि आप सभी दूसरी बार में बैठ जाइएगा. पहले बच्चों को खा लेने दीजिए. बच्चों के बैठने के बाद ही मंत्री ने थाली में भोजन परसवाया.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान न केवल बच्चों का दिल जीता, बल्कि वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी एक सीख दी. इसके बाद राकेश सिंह ने बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया.

मंत्री राकेश सिंह की हो रही सराहना

मंत्री राकेश सिंह के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि अक्सर वीआईपी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के चलते मुख्य लाभार्थी पीछे छूट जाते हैं, लेकिन प्रभारी मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि गणतंत्र दिवस का यह उत्सव सही मायने में उन बच्चों के लिए हो, जो देश का भविष्य हैं. छिंदवाड़ा से सामने आई यह तस्वीर अन्य जन प्रतिनिधियों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण है.

Related Articles

Back to top button