हरियाणा
भिवानी बर्तन एसोसिएशन द्वारा मिलन समारोह 5 अक्तूबर को
भिवानी, 15 सितंबर। भिवानी बर्तन एसोसिएशन द्वारा 5 अक्तूबर को कोंट रोड़ स्थित नन्द गार्डन में सभी हलवाई व कैटर्स का मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। बेरलिया बर्तन भण्डार, राजेश खेड़ा, अमन, गजेन्द्र सैनी,बिजेन्द्र, शंकर, प्रमोद, कपिल, राजेश व भिवानी बर्तन एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि मिलन समारोह में एक दुसरे का हालचाल जाना जाएगा तथा उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मिलन समारोह के आयोजनों से लोगों की एक दुसरे से मुलाकात हो जाती है। जिससे प्रेम व भाईचारा बढ़ता है।




