हरियाणा

पराक्रमी योद्धा फाउंडेशन ने वितरित किए गर्म वस्त्र व स्टेशनरी

भिवानी, (ब्यूरो): पराक्रमी योद्धा फाउंडेशन ने बढ़ती हुई सर्दी को ध्यान में रखते हुए लोहड़ बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र व स्टेशनरी वितरित की। फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन राजकुमार तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल एक ऐसे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, जो इसी स्कूल में जमीन पर बैठ कर पढ़े हैं, की संवेदनशील सोच का परिणाम है, जो सदैव वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं। पराक्रमी योद्धा फाउंडेशन इसी विचारधारा का विस्तार है और आने वाले समय में यह संस्था शिक्षा-सहायता से जुड़े व्यापक कार्यक्रम प्रारंभ करेगी। कार्यक्रम के समन्वय प्रधानाचार्य रमेश कुमार , समाजसेवी अतर सिंह, मा. मनोज कुमार, वीरमति सिन्हा, एडवोकेट संजय अग्रवाल, आशिष प्रजापति, सुमन माला, जितेन्द्र भाटिया, विशाल जालंधरा, इंजीनियर हिमांशु, मा. रामभगत, भूप प्रजापति, अनिशा वर्मा एवं फाउंडेशन टीम के सदस्य, स्थानीय शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। फाउंडेशन की ओर से बात करते हुए वीरमति ने बताया कि फाउंडेशन की टीम ने 3 जनवरी को माता सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button