गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर मानवता का संदेश कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित, 82 लोगों ने किया रक्तदान
गुरुनानक देव जी के सेवा व मानवता के सिद्धांतों को चरितार्थ करते की दिशा में था रक्तदान शिविर : जगदीश मिताथल
भिवानी (ब्यूरो): गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मानवता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की। सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा की देखरेख में कैंसर मरीजों की सहायता के उद्देश्य से स्थानीय दादरी गेट पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह नेक कार्य सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक दादरी गेट शाखा के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें एम्स बाढ़सा की डॉ. रीना ने अपनी टीम के साथ रक्त संग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में 82 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा और ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल ने कहा कि गुरुनानक देव जी के सेवा और मानवता के सिद्धांतों को चरितार्थ करते हुए कैंसर जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनदायिनी रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचा सकता है। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि उससे जुड़े अनेक व्यक्तियों की जिंदगी में खुशी भरता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे इस महान सामाजिक कार्य में बढ़-चढकऱ हिस्सा लें और जरूरतमंदों की जान बचाने में सहयोग करें। इस अवसर पर अशोक यादव, मनीष वर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




