दिल्ली में 47 के पार पहुंचा पारा, अगले पांच दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’जारी
नई दिल्ली, 21मई। देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान सोमवार को फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर में लू की स्थिति के कारण अगले पांच दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने भी उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद इसे आयोजित कर रहे हैं.
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा पारा, जानें कितना रहा तापमान?
बता दें हाल के दिनों में दिल्ली में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है. रविवार को इस मौसम का उच्चतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं आज शहर में दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का देश में सवार्धिक तापमान था. वहीं मुंगेशपुर में 47.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, पीतमपुरा में 46.6 डिग्री और पालम में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मंगलवार को कितना रहेगा तापमान?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार, 21 मई को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और दिल्ली के कई हिस्सों में लू की स्थिति और अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी के साथ-साथ 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.