एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्लीराजनीति
देश को धार्मिक आधार पर बाँट रही है भाजपाः सुप्रिया श्रीनेत
नई दिल्ली, 9अप्रैल। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय अपने 10 वर्षों के शासन का रिपोर्ट-कार्ड पेश करने के बदले, विभिन्न समुदायों के बीच दरार डाल रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र पर मुस्लिम-लीग की छाप होने का आरोप लगाया था।
इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम-लीग का।