आध्यात्मिक कैफे पर होती है मानसिक व सामाजिक प्रीचर्चा: बीके सुमित्रा
सिद्धि धाम में आध्यात्मिक कैफे कार्यक्रम आयोजित
भिवानी,(ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू शिक्षा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे आध्यात्मिक कैफे अभियान के दौरान शाखा सिद्धि धाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा, राजयोगिनी बीके कीर्ति, राजयोगिनी बीके सुमन महम विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन बीके आरती ने किया तथा उपस्थित जनों ने ज्यादा सोचना सेहत के लिए हानिकारक विषय पर अपने-अपने विचार सांझा किए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर आध्यात्म के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिससे मानव तनाव मुक्त जीवन जी सके तथा आध्यात्मिक विचारों को धारण कर जमाने के लिए उदाहरण बन सके। राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने बताया कि आध्यात्मिक कैफे कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार पैदा करने व भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शाखा सिद्धि धाम में ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि लोगों में आध्यात्म के प्रति रूचि पैदा हो और वे अपने जीवन को सरल व सुगम बना सकें। इस अवसर पर बीके पारस, बीके मंजू, बीके सुषमा, बीके पूनम व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स व आमजन उपस्थित रहे।




