भिवानी, (ब्यूरो): भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश के नेतृत्व में डीसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में तथा जीएसटी का सरलीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए भानु प्रकाश ने बताया ऑनलाइन ट्रेड तथा मेट्रो ट्रेड तीव्र गति से विभिन्न तरह के डिस्काउंट व इन्सेंटिव के प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है ट्रेड में बेडमे प्रैक्टिस अपना कर बाजार में बैठे व्यापारियों का ट्रेड बंद करवाने के लिए प्रयास रत है ।बाजरो में बैठा व्यापारी ,उद्योग तथा कंज्यूमर के बीच की पुलिया का काम करता है और ऑनलाइन ट्रेड इस पुलिया को तोड़ने के लिए आमदा है इसे रोका जाना चाहिए नहीं तो बाजार व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाएगी। और ऑनलाइन ट्रेड करने वाली इन मल्टीनेशनल कंपनियों के हाथ में सारा ट्रेड चला जाएगा और फिर बाजार पर उनकी मोनोपोली हो जाएगी जो कंज्यूमर के लिए घातक है साथ ही लाखों व्यापारियों को बेरोजगार कर देगी। उन्होंने बताया कि ब्रांड वैल्यू बनाने के लिए घाटे में वस्तुएं बेचते हैं और ब्रांड की हाई वैल्यू बनाकर ब्रांड बेचकर निकल जाते हैं, बल्क माल परचेस करने के मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री से कम दाम में माल खरीदने में सफल हो जाते हैं, उपभोक्ताओं को घटिया और सस्ते उत्पाद ब्रांड वैल्यू बनाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं, जीएसटी का सरलीकरण किया जाए ताकि छोटे व्यापारियों को इस भरते समय ज्यादा समस्या ना हो साथ ही आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़ा आदि पर दरें कम की जाए, एमआरपी से नीचे माल बिकना प्रतिबंधित किया जाए और इसके लिए नियम बनाए जाए, घटिया माल को ब्रांड के आधार पर बेचकर उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया जाता है इसे रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए, यदि ऑनलाइन ट्रेड एवं मेट्रो ट्रेड इसी तरह से विस्तार करता रहा तो बाजार में बैठे करोड़ व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे और व्यापारियों के व्यापार में लगे हुए करोड़ों कर्मचारी, मजदूर आदि के परिवार बेरोजगार होने के कारण सरकार पर बोझ बनेंगे इसको रोकने के लिए बाजार में बैठे व्यापारियों को इम्दाद के लिए कानून बनाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर दादरी गेट के प्रधान राजकुमार यादव, रोहतक गेट के प्रधान राकेश गौड़, कपड़ा बाजार के प्रधान प्रवीण नारंग, हांसी गेट से आशीष अंचल आदि उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close