भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय रेलवे जंक्शन पर बुधवार को निरीक्षण पहुंचे उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक को फुट ओवरब्रिज का विस्तार सेवा नगर रोड तक करने, टिकट खिड़की खोलने, माल गोदाम प्लेटफार्म को यात्री प्लेटफार्म बनाने, स्टेशन के पश्चिम साइड नया प्रवेश द्वार बनवाने एवं निर्माणाधीन ओवरब्रिज की डेड लाइन बताए जाने कि मांगों का ज्ञापन रेल अंडरपास महापंचायत श्री जीतू वाला ने सौंपा। महाप्रबंधक ने रेल अंडरपास महापंचायत के ज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढकर मांगों को उचित ठहराया तथा मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए तथा पंचायत शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि जल्द मांगों को पूरा किया जाएगा। शिष्टमंडल में ओमपाल चौहान उपप्रधान, रामसिंह वैध महासचिव, ठाकुर कृष्ण सिंह परमार मीडिया प्रभारी, रोहतास वर्मा संयोजक, रमेश वर्मा शामिल थे। यह जानकारी देते हुए महापंचायत के महासचिव रामसिंह वैध एवं मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह परमार ने बताया कि उन्होंने कहा कि भिवानी रेलवे स्टेशन के पश्चिम के लाइनपार क्षेत्र में करीबन 60 हजार लोगों की आबादी एवं तोशाम विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लिए स्टेशन पर आने जाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाइनपार क्षेत्र के रेल यात्रा करने वाले एवं तोशाम विधानसभा क्षेत्र से गांवों के हजारों यात्रियों टिकट लेने प्लेटफार्म नं-एक पर टिकट खिडक़ी पर आना होता है, मगर स्टेशन पर आने जाने का सुलभ रास्ता न होने से टिकट खरीदने के चक्कर में ट्रेन छूट जाती है। स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाया हुआ है, उसका लाभ रेलवे कालोनी में रहने वाले रेल कर्मचारियों को ही मिल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस फुट ओवरब्रिज का विस्तार रेलवे हद तक सेवा नगर रोड पर दिया जाता है तो हजारों यात्री भी को लाभान्वित होंगे। माल गोदाम प्लेटफार्म पर गुड्स ट्रेनों का आवागमन भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन से कर दिया गया है, अत: इस प्लेटफार्म को यात्री प्लेटफार्म नंबर-चार का निर्माण करवाया जाए तो पश्चिम साइड से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ओवरब्रिज निर्माण पूरा होने कि डैड लाइन बताए जाने पर कहा कि यह निर्माण हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र का है, वो ही बता सकते हैं। रेलवे विभाग इस बारे उचित संज्ञान लेकर पुल को शीघ्र चालू करवाने हरियाणा सरकार से संपर्क करेगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close