ढोल भंगड़े की थाप पर थिरके पंजाबी जागृति मंच के सदस्य
पंजाबी जागृति मंच द्वारा लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): पंजाबी जागृति मंच द्वारा लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पंजाबी समाज के सभी सदस्यों ने लोहड़ी जलाकर इस उत्सव को मनाया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा पंजाबी भंगड़े पर सभी ने नृत्य किया। इस अवसर पर सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व भाजपा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक विनोद गाबा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाबी जागृत मंच के प्रधान दर्शन कुमार मिढ्ढा ने मंच की वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा मेदांता अस्पताल, गुडग़ांव की तरफ से मेडिकल केंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा गांव बापोड़ा में 200 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इसके अलावा 100 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल में मंच द्वारा वाटर कुलर लगाया गया। इसके अलावा मणिपाल अस्पताल दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पंजाबी जागृति मंच की फ्री रिश्तों की सेवा भी कृष्णा कालोनी में मंच द्वारा संचालित की जाती है। इस अवसर पर मंच के नये सदस्यों का स्वागत किया गया,इसमें डा.उदिता आनंद गुप्ता, डा.रिचा अरोड़ा, घनश्याम सनेजा, सोहनलाल सचदेवा, संजय मुन्जाल शामिल थे। इस अवसर पर मंच के महासचिव कैलाश चौधरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया तथा मंच का साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जगननाथ गंभीर, कोषाध्यक्ष विनोद चावला, हर्षदीप डुडेजा, राजकुमार महता, नरेश चांदना, ओमप्रकाश सुखीजा, नरेन्द्र दीवान, कृष्ण कुमार हंस, यशपाल महता, दिनेश गाबा, प्रो.सोनु मदान, विजय टुटेजा, प्रेम धमीजा, सुशील सरदाना, मदन कामरा, संजय गिरधर, हरदेवी मिढ्ढा, वनीता महता, शशी महता, अनु महता, सुनता गम्भीर, नीलम चौधरी, सुनीता सुखीजा, शकुंतला गाबा समेत अनेक लोग मौजूद थे।