सावन के पहले सोमवार पर लगानी है मेहंदी, ये रहे बेस्ट डिजाइन

सावन के पहले सोमवार के लिए आप इस तरह की मेहंदी अपने हाथों पर रचा सकती हैं. इसमें शिवलिंग बनाया गया है, जो सावन को रिप्रेंजट करता है. शिवलिंग के आसपास कमल के फूल ड्रॉ किए गए हैं, जो एक यूनिक टच दे रहे हैं. ये मेहंदी काफी अलग है जो हथेलियों पर काफी अच्छी लगेगी.

अगर आपको भरे हाथ की मेहंदी लगानी है ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें पूरे हाथों पर फूल पत्ती और जाल का पैटर्न दिया गया है. वहीं एक हथेली पर मोर भी बनाए गए हैं और शिवलिंग को दर्शाया गया है, जो सावन के लिए एक दम परफेक्ट च्वाइस हो सकती है.
2 / 5

भरे हाथों के लिए ये डिजाइन भी काफी बढ़िया है. अगर आप अपने हाथों पर शिवलिंग या मोर नहीं बनवाना चाहती हैं तो ये डिजाइन लगवा सकती हैं. इसमें काफी बारीक पैटर्न बनाया गया है, जिसमें पत्तियों से लेकर जाल का डिजाइन दिया गया है.

सावन के लिए इससे अच्छा डिजाइन और क्या ही हो सकता है. इस मेहंदी को सावन के लिए ही खास डिजाइन किया गया है. इसमें दो सहेलियां झूले पर बैठी नजर आ रही हैं. कई सारे मोर बनाए गए हैं और ट्रेंडी बनाने के लिए इसमें 3डी लुक भी दिया गया है.

सावन के पहले सोमवार के लिए आप इस डिजाइन की भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें भी झूले बनाया गया है, जिसमें एक हाथ में लड़की को बैठाया गया है और दूसरे में एक लड़का बैठा नजर आ रहा है. ये डिजाइन काफी यूनिक और इंट्रेस्टिंग है, जिसे एक बार ट्राई करना तो बनता है.