हरियाणा

डीएलएसए द्वारा कुगड़ गांव में लगाया गया मेगा सर्विस कैंप

विभिन्न 27 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ दिया गया

बवानीखेड़ा, (संजय कोकचा): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में गांव कुगड़ के वीर शहीद धर्मवीर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने मेगा कैंप में रिबन काट शुभारंभ किया ओर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दिया। इस मैगा सर्विस कैंप में जनता से सीधे रूप से जुड़े विभिन्न 27 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ दिया गया।
सेशन जज डीआर चालिया व सीजेएम पवन कुमार ने गांव कुगड़ के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। डीएलएसए के पैनल एडवोकेट अनुराधा खंगनवाल, बलजीत पूनिया ओर सुरेश कुमार, ऋषि, व प्रवेश रानी अधिकार मित्र (पीएलवी) ने स्टॉल लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्यों, कानूनी जानकारी सहित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में अवगत करवाया और ग्रामवासियों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए पंपलेट, बुक बांटी गई।
इस अवसर पर गांव कुगड़ सरपंच प्रतिनिधि नवीन, रोहित सरपंच, सुनील सरपंच भैणी जाटान, स्कूल प्रधानाचार्य महेश शर्मा व सभी पंचायत मेंबर, ग्रामवासियों सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो संख्या 21 बीडब्ल्यूएन 7
मेगा सर्विस कैंप में स्टॉल पर जानकारी लेते हुए सेशन जज डीआर चालिया व सीजेएम पवन कुमार।

Related Articles

Back to top button