हरियाणा

नवनिर्मित भवन में दिव्यांगों की सुविधा हेतु तोशाम बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से की मुलाकात

तोशाम, (वीरेन्द्र): बार एसोसिएशन तोशाम के प्रधान मनदीप कंटिया, सचिव सुरेश गोदारा, उप प्रधान कपिल वर्मा से दिव्यांग समाज हरियाणा के प्रतिनिधि के तौर पर मुलाकात करने का मौका मिला साथ में बार के सम्मानित सदस्य अधिवक्ता दिनेश चौहान , राजपाल यादव , सतपाल पिलानिया भी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारी, अधिवक्तागण ने अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित भवन का दौरा करवाया और दिव्यांगों के प्रतिनिधि संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा एवं सुनील पवार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा से इस बारे विचार विमर्श किया कि नवनिर्मित भवन में क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती हैं जिससे दिव्यांग , वरिष्ठ नागरिक एवं पीड़ा ग्रस्त व्यक्ति अधिवक्ताओं के चेंबर के लिए नवनिर्मित भवन में आसानी से आ जा सके। मनदीप प्रधान ने सभी बातों को बारीकी से नोट किया और पूरा आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द अधिवक्ता चैंबरों के लिए नवनिर्मित भवन में जो भी थोड़ा बहुत काम बाकी है जिससे दिव्यांग साथियों, वरिष्ठ नागरिकों और पीड़ा ग्रस्त व्यक्तियों को आने-जाने में आसानी हो यह काम पूरे करवा देंगे, जिससे यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति या अधिवक्तागण को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सुदेश गोदारा सचिव ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी की पूरा भवन दिव्यांग फ्रेंडली, वरिष्ठ नागरिक फ्रेंडली की सुविधा पूर्ण रूप से जल्द से जल्द मुंहैया करवा सकें। संजय अग्रवाल एडवोकेट, सुनील पवार एडवोकेट ने बार के सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों का इस विचार विमर्श के लिए दिव्यांग समाज हरियाणा की तरफ से धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button