बवानीखेड़ा नप अध्यक्ष समेत अधिकारियों व पार्षदों की बैठक आयोजित

बवानी खेड़ा,(कोकचा): नगर पालिका बवानी खेड़ा कार्यालय में मंगलवार को सचिव संदीप गर्ग और नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने कस्बे के सभी वार्ड पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ कस्बे की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। बैठक में विशेष रूप से कस्बे की सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई , टूटे हुए नालों की मुरम्मत,पैच वर्क,बरसाती पानी की निकासी,नई स्ट्रीट लाइट,पुरानी स्ट्रीट लाइट की मुरम्मत,बवानी खेड़ा नए बाय पास मैन रोड पर जाने का रास्ता,सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने बारे व दूषित कचरे को उठाने बारे में नए संसाधन लेने बारे में चर्चा हुई।
सचिव संदीप गर्ग और नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने कहा कि जल्द से जल्द इन सब कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि हम सब कस्बे की सेवा करने के लिए चुने गए हैं और कस्बे का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।




