एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

साईं कुंज कॉलोनी के विकास को लेकर हुई बैठक

गुड़गांव: साईं कुंज कॉलोनी में होने वाले विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। साईं कुंज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि बैठक में कॉलोनी में लगने वाली पीएनजी लाइन, सीवर लाइन बिछाने सहित गलियों में टाइल लगाने के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 40 फ़ीट रोड बनाने संभावित लागत 1 करोड़ 75 लाख, गली नंबर 5 से 15 तक टाइल लगाना संभावित लागत 1 करोड़ 18 लाख, सिक्योरिटी गार्ड रखने के विषय पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि उपरोक्त कार्य प्रक्रिया में है जिनको जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। इनके अलावा खाली प्लॉटों की सफाई, स्पीड ब्रेकर, फ्लोर के हिसाब से पीएनजी गैस कनेक्शन में छूट, संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनको रोकना, कॉलोनी को गेटेड बनाना, सालाना आरडब्ल्यूए कंट्रीब्यूशन, अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी विचार विमर्श किया गया। आरडब्ल्यूए टीम ने मीटिंग में आए हुए वरिष्ठ नागरिकों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। वहीं, आने वाले निगम चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में समस्त निवासियों ने एक सुर में साईं कुंज अध्यक्ष राकेश राणा को आगे बढ़ने के लिए समर्थन दिया।

मीटिंग में आरडब्ल्यूए के चेयरपर्सन कर्नल आर के राव, महासचिव सी एल राजौरा, उपाध्यक्ष दीवान यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार अजमेरिया, सह सचिव हरीश शर्मा, महेंद्र जांगड़ा, सतीश ढाका, जयभगवान सरोहा के अलावा अन्य गणमान्य निवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button