धर्म/अध्यात्महरियाणा

भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): भगवान परशुराम भवन में समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक मेेंं पहलगाम के आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और 30 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव में मृतकों के प्रति संवेदना रखते हुए शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया। यह जानकारी देते हुए जयकिशन कौशिक उर्फ जेके ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपायुक्त महाबीर कौशिक व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह शिरकत करेंगे । जन्मोत्सव कार्यक्रम का आरंभ प्रात: 9 बजे हवन में आहुति डालने के पश्चात भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया जाएगा। 11 बजे प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक कि अध्यक्षता मास्टर रामकिशन शर्मा ने की। बैठक में प्राचार्य शीलकराम शर्मा, रविदत्त शर्मा, जगमेंद्र शर्मा, श्यामलाल कोच , भूपेंद्र एडवोकेट , विजय खरकिया, तारकेश्वर कौशिक , अरविंद बामला , राकेश गौड़, सोनू बजीनिया , कुलदीप हड़ोदिया, धीरज बापोड़ा, विकास बौंद, राजू, जयवीर सांगा, अनिल रानिला, जयवीर बापोड़ा दिन्ना बडाला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button