हरियाणा

मनीषा मौत मामले में नया मोड़, पिता का दावा— CBI ने कही है ये बड़ी बात

भिवानी : जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 साल की युवती मनीषा की मौत बारे अब नया मोड़ आता जा रहा है। इसका कारण यह है कि जिला पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही थी वहीं मनीषा के पिता संजय की मानें तो सी.बी.आई. इसे हत्या का केस बता रही है। मनीषा के पिता ने दावा किया कि सी.बी.आई. के अधिकारियों ने उसे बताया है कि यह सुसाइड नहीं हत्या है।

सी.बी.आई. ने उन्हें यह भी बताया कि दिल्ली एम्स में मनीषा के शव का पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट एक बड़ा सबूत है। भिवानी वाली पोस्टमाम रिपोर्ट रोहतक पी.जी.आई. की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अलग थी। रोहतक की रिपोर्ट ने तो इसे सुसाइड बताया था। मगर दिल्ली एम्स की रिपोर्ट ने इसे सी.बी.आई. ने नहीं खारिज किया है।

सी.बी.आई. की शक की सुई अभी भी आइडियल नर्सिंग कॉलेज के इर्द-गिर्द घूम रही है। सी. बी. आई. की जांच खुलासे के लगभग नजदीक पहुंच गई है। वहीं मनीषा के पिता के इन दावों कोई पुष्टि नहीं की है। अभी तक की जांच में सी.बी.आई. की ओर से कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया गया है और मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई है।
यहां बता दें कि 11 अगस्त को लापता हुई ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। तभी से यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।

Related Articles

Back to top button