Mathura News: PM Modi के आगमन से पूर्व मिला Mathura में बड़ी साजिश का इनपुट, दो स्थान नो फ्लाईंग जोन घोषित
PM Narendra Modi के तीर्थ शहर Mathura पहुंचने से पहले, खुफिया एजेंसियों को जिले में एक बड़ी साजिश की सूचना मिली है। जिले के दो स्थानों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री Narendra Modi के Mathura पहुंचने से पहले जिला police और प्रशासन को खुफिया एजेंसियों द्वारा एक बड़ी साजिश की जानकारी दी गई थी। इनपुट के आधार पर, प्रशासन ने दो स्थानों को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया है। Congress के जिला अध्यक्ष को नजरबंद कर दिया गया है।
खुफिया एजेंसियों द्वारा यह बताया गया है कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री के विरोध में काले गुब्बारे उड़ा सकते हैं। इसके अलावा, आतंकवादी संगठनों और अन्य राष्ट्र-विरोधी संगठनों द्वारा इस तरह के कृत्यों को अंजाम दिए जाने की संभावना है। ऐसे में वरिष्ठ police अधिकारियों ने प्रशासन को पत्र लिखा।
इस पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने ब्रजराज उत्सव स्थल और श्री कृष्ण के जन्मस्थान के आसपास के पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा, जन्मस्थान को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। NSG कमांडो, स्नाइपर्स, SPG को यहां तैनात किया गया है। DM Mathura Shailendra Kumar Singh ने कहा कि इनपुट के आधार पर दो स्थानों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।